— पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये ग्वालियर में “स्वदेश दर्शन योजना” के तहत तैयार की जायेगी परियोजना
ग्वालियर । अंचल के पर्यटन को बढ़ाने के उद्देश्य से “स्वदेश दर्शन योजना” के द्वितीय चरण में पर्यटन स्थलों को विकसित करने का कार्य किया जायेगा। भारत सरकार ने कार्ययोजना तैयार कर इसे मूर्त रूप देने के लिए मंजूरी प्रदान कर दी है। योजना के क्रियान्वयन के लिए संभागीय आयुक्त दीपक सिंह ने पर्यटन की संभावनाओं और उसके विकास के संबंध में बैठक ली।

शुक्रवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय में पर्यटन विकास के संबंध में आयोजित बैठक में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह, सीईओ स्मार्ट सिटी नीतू माथुर एवं क्षेत्रीय प्रबंधक मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड सहित पर्यटन विकास के लिये नियुक्त एजेन्सी के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।
बैठक में बताया गया कि पर्यटन स्थलों के विकास के लिये “स्वदेश दर्शन योजना” के द्वितीय चरण में कार्य किया जाना है। योजना के तहत ग्वालियर-चंबल संभाग में भी पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पर्यटन स्थलों के विकास का कार्य हाथ में लिया जायेगा। राष्ट्रीय स्तर पर नियुक्त एजेन्सी द्वारा पर्यटन विकास के लिये तैयार की जा रही परियोजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।

संभागीय आयुक्त ने कहा है कि स्वदेश दर्शन योजना के तहत ग्वालियर के पर्यटन स्थलों के विकास के साथ-साथ आने वाले टूरिस्टों के लिये बेहतर सुविधाएँ विकसित करने के लिये भी कार्य हाथ में लिए जाएँ। इसके साथ ही एक भव्य कन्वेंशन सेंटर के निर्माण की भी योजना को शामिल किया जाए। ग्वालियर में म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट के संग्रहालय के निर्माण पर भी कार्ययोजना तैयार की जाए। पर्यटन स्थलों पर बेहतर पार्किंग व्यवस्था, सीसीटीव्ही कैमरे, खान-पान के लिये होटल की भी व्यवस्था हो, यह सुनिश्चित किया जाए। अन्य बड़े शहरों की तरह ग्वालियर में भी लेजर शो का आयोजन हो, इस पर भी कार्य किया जाए।