Sunday, May 4, 2025
Home » ऑनलाइन सट्टा लगवा रहे सट्टेबाज को पुलिस ने दबोचा

ऑनलाइन सट्टा लगवा रहे सट्टेबाज को पुलिस ने दबोचा

by sandhyasamachar.webmytech
0 comment

बीच बाजार में आईपीएल पर लगवा रहा था हार-जीत का दांव, नकदी और एक मोबाइल किया जब्त,vक्राइम ब्रांच एवं थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

ग्वालियर। शहर के ह्दय स्थल महाराज बाड़े के पास बीच बाजार में आईपीएल के मैच पर ऑन लाइन सट्टा लगवा रह सट्टेबाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से नकद रुपए और एक मोबाइल भी जब्त किया है।
कोतावली थाना क्षेत्रांतर्गत आने वाले दही मंडी इलाके सार्वजनिक शौचालय के पास एक युवक ऑन लाइन सट्टा खिला रहा था। मुखबिर की पिन पॉइंट सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे धर धबोचा।

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने स्वयं को थाना कम्पू क्षेत्र का रहने वाला बताया। पकड़े गये सटोरिया से जब आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिलाने के संबंध में पूछताछ की गई तो उनके द्वारा पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयास किया गया, पुलिस टीम द्वारा जब उसके मोबाइल चेक किये गया तो उसमें राजस्थान रॉयल्स विरूद्व सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच चल रहे आईपीएल मैच पर लिंक के माध्यम से अन्य लोगों को लिंक भेजकर सट्टा खिलवाना पाया गया। उसके पास मिले मोबाइल में आईपीएल का सट्टा खिलवाने के लिए आईडी एजेंट.1एक्स.नेट एक्स खुली हुई पाई गई। पकड़े गये सटोरिया के द्वारा लोगों से पैसे लेकर आईपीएल क्रिकेट मैच की हार जीत पर दाव लगवाकर अवैध लाभ कमाना स्वीकार किया गया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये सटोरिया की तलाशी लेने पर उनके पास से कुल 2700 रुपये नगद, एक टेक्नो कंपनी का मोबाइल मिला जिसे विधिवत जब्त किया गया। पुलिस द्वारा पकड़े गये सटोरियों से मिले मोबाइलों को चेक करने पर उसमें लगभग एक लाख 25 हजार रुपये का लेनदेन पाया गया। उसके साथियों के संबंध में पूछताछ करे पर उसके द्वारा बताया गया कि पोरसा (मुरैना) निवासी खाईबाज द्वारा उसे आईपीएल की आईडी उपलब्ध कराई गई थी। उक्त पकड़े गये सटोरिया के खिलाफ थाना कोतवाली में धारा 4क पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट तथा पोरसा निवासी खाईबाज के खिलाफ 109 भादवि का प्रकरण पंजीबद्व किया गया।
इनकी रही मुख्य एवं सराहनीय भूमिका
क्राईम ब्रांच टीम में थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार, उप निरीक्षक राहुल सिंह, प्र.आरक्षक अनिल गुप्ता, आरक्षक रणवीर शर्मा, सोनू परिहार, सौरभ चौहान, जितेन्द्र, सायबर से कपिल पाठक एवं सोनू प्रजापित। जबकि कोतवाली थाना से प्रभारी दामोदर गुप्ता, सउनि सत्येन्द्र सिंह राजावत, प्र.आरक्षक अमित दुबे एवं बलवान की प्रमुख भूमिका रही।

Leave a Comment

You may also like

About Us

हमारी वेबसाइट का प्रमुख उद्देश्य सार्वजनिक रूप से जानकारी प्रदान करना है, और हम आपको विभिन्न विषयों पर लेख और समाचार प्रस्तुत करने का प्रयास करते हैं। मेरा मकसद है आपको विश्वभर के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही घटनाओं के साथ परिचित कराना और आपको सबसे नवीन और महत्वपूर्ण समाचारों के साथ जोड़ने का अवसर प्रदान करना है।

 

मैं अपने लेखों को विभिन्न श्रेणियों में प्रकाशित करता हूं, जैसे कि राजनीति, व्यापार, विज्ञान, खेल, मनोरंजन, लाइफस्टाइल, एजुकेशन, धर्म और विदेश। हम चाहते हैं कि हमेशा हम आपको ताजा और महत्वपूर्ण समाचार प्रदान करें, ताकि आप सबसे अद्वितीय और महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी प्राप्त कर सकें।

 

हम गर्वित हैं कि हम एक विश्वसनीय स्रोत के रूप में माने जाते हैं और हम आपके साथ हमेशा जुड़े रहना चाहते हैं, आपको समाचार और जानकारी के साथ। हमारे साथ जुड़कर आप दुनियाभर की घटनाओं के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सकते हैं और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

© Copyright 2023, All Rights Reserved. Designed and Developed by Web Mytech