ग्वालियर इंर्फोर्मेशन टैक्नोलॉजी एसोसिएशन (गीता) युवाओं के लिए बनी प्ररेणा
ग्वालियर। ग्वालियर-चंबल अंचल में युवाओं के रोजगार एवं उ़द्योग धंघों की स्थापना के लिए प्रेरक की भूमिका निभा रही ग्वालियर इंर्फोर्मेशन टैक्नोलॉजी एसोसिएशन (गीता) के विगत दिवस वार्षिक चुनाव संपन्न हुए।
सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) विभाग के सहायक निदेशक राजीव कुमार के मुख्यातिथ्य एवं चार्टड एकाउंटेट आशीष पारिख के विशेषातिथ्य में अभय गर्ग अध्यक्ष, संतोष वशिष्ठ सचिव एवं प्रदीप दीक्षित को कोषाध्यक्ष के पद के लिए सर्वसम्मति से चुना गया।
अतिथियों ने समस्त नव पदाधिकारियों को स्वागत कर उन्हें बधाई दीं। इस दौरान अध्यक्ष श्री गर्ग एवं सचिव वशिष्ठ ने कहा कि गीता के नाम से युवा की प्रेरणा बन चुकी एसोसिएशन एमएसएमई के सहयोग से ग्वालियर-चंबल अंचल के युवाओं को इक्विटी, हाऊ फाइनेंशियल मैनेजमेंट इन बिजनिस सहित विभाग से जुड़ी अनेक जानकारी प्रदान उन्हें अपना रोजगार स्थापित करने में मदद करेगी।