जिला स्तरीय स्टेंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित निर्वाचन कार्यक्रम सहित चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ भी बताई
ग्वालियर| विधानसभा आम निर्वाचन के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई आदर्श आचरण संहिता के बारे में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को सोमवार को हुई स्टेंडिंग कमेटी की बैठक में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने विधानसभा निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये जारी किए गए प्रतिबंधात्मक आदेशों के बारे में भी बताया।
जिला स्तरीय स्टेंडिग कमेटी की बैठक में अपर कलेक्टर टी एन सिंह तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी एलके पाण्डेय तथा अनुविभागीय दण्डाधिकारियों सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। साथ ही मान्यता प्राप्त विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
विधानसभा निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के बाद यहां कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई स्टेंडिंग कमेटी की प्रथम बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों से अपेक्षा व्यक्त की कि वे आदर्श आचरण संहिता का पालन कर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से निर्वाचन सम्पन्न कराने में मदद करें। उन्होंने यह भी कहा कि आदेशों की अवहेलना एवं आचार संहिता के उल्लंघन पर नियमानुसार कार्रवाई होगी।
चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता लागू हो चुकी है। अत: सभी दल आचरण संहिता का पालन करें। आयोग के दिशा निर्देशों के तहत चुनाव संबंधी हर गतिविधि पर नजर रखी जायेगी और संपूर्ण निर्वाचन में सभाओं, जुलूसों, क्रिटिकल एवं नाजुक घटनाओं आदि की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। कलेक्टर ने सभी का ध्यान सम्पत्ति विरूपण अधिनियम की ओर आकर्षित करते हुये कहा कि कोई भी उम्मीदवार शासकीय परिसम्पत्तियों का उपयोग प्रचार-प्रसार के लिए नहीं कर सकेंगे, साथ ही अशासकीय भवनों का भी चुनावी प्रचार में उपयोग संबंधित भवन मालिक की अनुमति के बिना नहीं किया जा सकेगा ।
जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में कुल मिलकर 1659 मतदान केन्द्र हैं। साथ 18 ऐसे मतदान केन्द्र पाए गए है, जिनमें मतदाताओं की संख्या 1500 से अधिक है। अत: 18 सहायक मतदान केन्द्र बनाए जाएँगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी पाण्डेय ने निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किये निर्वाचन कार्यक्रम की जानकारी दी और आयोग के अन्य दिशा निर्देशों पर विस्तार से प्रकाश डाला।