Sunday, May 4, 2025
Home » कट्टे की नोक पर दंपत्ति को लूटने वाले शातिर लुटेरे गिरफ्तार

कट्टे की नोक पर दंपत्ति को लूटने वाले शातिर लुटेरे गिरफ्तार

by sandhyasamachar.webmytech
0 comment

— फिर एक नई लूट की योजना के इरादे से निकलने पर पुलिस ने धर-दबोचा
— कार से कट मारकर गिरा देते थे जोड़ों को और फिर लूट कर ले जाते थे गहने

ग्वालियर। शादीशुदा जोड़ों को लूटने वाले शातिर लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। लुटेरों के गिरफ्तार होने पर कई चौंकाने वाली वारदातें सामने आईं हैं।
जानकारी के मुताबिक थाना बिजौली क्षेत्रान्तर्गत बेरजा के पास मोटर साइकिल सवार दम्पत्ति से डिजायर कार सवार बदमाशों ने कट्टे की नोक पर जेवरात व पैसा लूट लिए थे। 6 नवंबर को अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दम्पत्ति के साथ हुई उक्त लूट की घटना एसपी ग्वालियर के संज्ञान में आने पर उनके द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शहर(उत्तर) अमृत मीना को इस घटना के आरोपियों को तत्काल पकड़ने के निर्देश दिए थे।
लूट के फ़रियादी रवि से मिली जानकारी के अनुसार एएसपी मीना के निर्देशन में एक टीम आरटीओ दिल्ली भेजी गई, जहां से उस सीरीज की सभी गाड़ियों के नंबर निकाले और लूट के संदेही को चिन्हित किया गया।
गाड़ी की पहचान होते ही उक्त लुटेरों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम को लगाया गया। मुखबिर की सूचना पर गोहद गल्ला मंडी के पास उक्त लूट की घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार खड़ी होना पाया। टीम को कार के अन्दर तीन लड़के बैठे हुये दिखे। ड्रायविंग सीट पर बैठे लड़के का नाम पता पूछने पर उसने स्वयं को रामपाल का पुरा होना तथा साथी लड़कों ने ग्राम गोहदी तथा ग्राम कटारी थाना जसवंत नगर जिला जसवंत नगर यूपी का होना बताया। पूछताछ में उन्होंने बेरजा के पास कट्टों की नोक पर दम्पत्ति से जेवरात व पैसा लूटना बताया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये आरोपियों की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार, लूटे गये मंगलसूत्र का पेन्डल, ताबीज माला तथा मंगलसूत्र की माला मय 26 सोने जैसे लम्बे दानों (मोती) के तथा घटना में प्रयुक्त एक बारह बोर का कट्टा मय बारह बोर का एक राउण्ड के तथा 800 रुपये नगद आरोपियों से विधिवत जब्त किए गये।
यह था घटनाक्रम
पांच नवंबर को रात्रि नवविवाहित जोड़ा रवि चौहान अपनी पत्नी अनामिका के साथ किटी लहार भिंड से तेरहवीं कर लौट रहे थे, तभी पिपरसाना गोहद के पास से एक कार वाले ने पीछा किया और छेंकुरिया मोड़ के पास कार वालों ने गाड़ी आगे लगा दी। जिससे दोनों पति-पत्नी गिर गये और लुटेरों ने गाड़ी से उतरकर रवि से पैसे छुड़ाए व पत्नी का मंगलसूत्र व चेन झपट ली।

Leave a Comment

You may also like

About Us

हमारी वेबसाइट का प्रमुख उद्देश्य सार्वजनिक रूप से जानकारी प्रदान करना है, और हम आपको विभिन्न विषयों पर लेख और समाचार प्रस्तुत करने का प्रयास करते हैं। मेरा मकसद है आपको विश्वभर के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही घटनाओं के साथ परिचित कराना और आपको सबसे नवीन और महत्वपूर्ण समाचारों के साथ जोड़ने का अवसर प्रदान करना है।

 

मैं अपने लेखों को विभिन्न श्रेणियों में प्रकाशित करता हूं, जैसे कि राजनीति, व्यापार, विज्ञान, खेल, मनोरंजन, लाइफस्टाइल, एजुकेशन, धर्म और विदेश। हम चाहते हैं कि हमेशा हम आपको ताजा और महत्वपूर्ण समाचार प्रदान करें, ताकि आप सबसे अद्वितीय और महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी प्राप्त कर सकें।

 

हम गर्वित हैं कि हम एक विश्वसनीय स्रोत के रूप में माने जाते हैं और हम आपके साथ हमेशा जुड़े रहना चाहते हैं, आपको समाचार और जानकारी के साथ। हमारे साथ जुड़कर आप दुनियाभर की घटनाओं के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सकते हैं और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

© Copyright 2023, All Rights Reserved. Designed and Developed by Web Mytech