सांसद शेजवलकर और वरिष्ठ पत्रकार पाण्डेय ने किया 10 दिवसीय गॉधी शिल्प बाजार का शुभारंभ
ग्वालियर। संस्कृति महिला मंडल कटनी की ओर से वीरांगना लक्ष्मीबाई समाधि के सामने वाले मैदान में 10 दिवसीय गॉधी शिल्प बाजार का आयोजन किया जा रहा है।
शुक्रवार को शुरू हुए इस शिल्प बाजार का सांसद विवेक नारायण शेजवलकर और वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रमुख समाज सेवी डॉ. केशव पाण्डेय ने विधिवत शुभारंभ किया। संस्था की अध्यक्ष अर्चना सिंह, धर्मेद्र सिंह, सुधाकर सिंह एवं अरुण मिश्रा ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। विकास आयुक्त हस्त शिल्प भारत सरकार के सहायक निदेशक कमल कांत राठौर एवं हस्त शिल्प संवर्धन अधिकारी विकास सचान ने मेले की गतिविधियों से अवगत कराया।
मंडल के पदाधिकारियों ने अतिथियों एवं अधिकारियों के साथ मेले का भ्रमण किया। इस दौरान सभी ने देशभर से आए शिल्पियों से परिचय किया और उनके हुनर को देखा। शिल्पियों की एक से बढ़कर एक कलाकृतियों को देख खुश हुए अतिथियों ने उनका मनोबल बढ़ाया और उनके सुखद भविष्य की कामना की।
यदि आप भी हुनर के कद्रदान हैं तो फिर देर किस बात की अपने परिजनों के साथ पहुंचें शिल्प बाजार और देश के ख्याति प्राप्त शिल्पियों द्वारा बनाए गए मनपंसद के उत्पाद खरीदकर शिल्पियों को दें रोजगार।