मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के अस्पताल भ्रमण के दौरान किए जाने वाले निरीक्षण के संबंध में आयुक्त ने विस्तार से जानकारी प्राप्त की।
ग्वालियर | ग्वालियर में एक हजार बिस्तर अस्पताल में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को देखने संभागीय आयुक्त दीपक सिंह बुधवार को अस्पताल पहुँचे। उन्होंने डीन मेडीकल कॉलेज डॉ. अक्षय निगम और अधीक्षक जेएएच डॉ. आर के एस धाकड़ के साथ अस्पताल का निरीक्षण किया।
संभागीय आयुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियाँ तेजी के साथ की जाएँ। अस्पताल में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के अस्पताल भ्रमण के दौरान किए जाने वाले निरीक्षण के संबंध में भी विस्तार से जानकारी प्राप्त की। सफाई कार्य के लिये तैनात एजेंसी के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे मेन पॉवर बढ़ाकर तेजी के साथ साफ-सफाई का कार्य करें।
संभागीय आयुक्त ने पीआईयू सेल के अधिकारियों से भी अस्पताल की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 24 जून को प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में उन्होंने डीन मेडीकल कॉलेज एवं अधीक्षक से कहा कि 22, 23 और 24 जून को एक हजार बिस्तर अस्पताल में मरीजों और उनके परिवारजनों का प्रवेश मुख्य द्वार से न करते हुए पीछे के द्वार से किया जाए, ताकि व्यवस्थायें समय रहते पूर्ण की जा सकें। इसकी जानकारी आम जनों को हो इसके लिये व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाए। मुख्य द्वार पर फ्लेक्स के माध्यम से भी आम लोगों को सूचित किया जाए कि तीन दिन तक अस्पताल में प्रवेश पीछे के द्वारों से चालू रहेगा।
डीन मेडीकल कॉलेज एवं अधीक्षक ने 24 जून को प्रस्तावित कार्यक्रम के संबंध में की गई तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी। साथ ही आयुक्त ने स्पष्ट लहजे में कहा कि तैयारियां ओके होना चाहिए किसी प्रकार की कोई कमी न रह जाए |